scorecardresearch

Weather Update: अभी से पड़ रही है चिलचिलाती गर्मी, जानें मई-जून में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज़

लोकसभा चुनाव से पहले सियासी पारा बढ़ना तो लाज़मी है लेकिन भरी गर्मी में होने वाले चुनावों के दौरान मौसम का मिजाज भी काफी गर्म रहने का अनुमान है. इसे लेकर सावधानी बरतने का सुझाव चुनाव आयोग की तरफ से भी वोटर्स के लिए आया है. आने वाले दो महीनों में आखिर कैसा रहेगा तापमान और मौसम का उतार चढ़ाव, ये जानने के लिए GNT ने बात की आईएमडी की वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक से.

It is natural for the political temperature to rise before the Lok Sabha elections, but the weather is expected to be very hot during the elections being held in the heat of summer.