scorecardresearch

Weather Update: Delhi से Lucknow तक मौसम सुहाना, बारिश के बाद 5 डिग्री तक गिरा पारा

दिल्ली हो, जयपुर हो, लखनऊ हो या चंडीगढ़. हर शहर इस वक्त शिमला जैसा फील दे रहा है. मैदानी इलाकों में लोग खुश हैं क्योंकि जून दस्तक दे रहा है और गर्मी छुट्टी पर है. बेशक इस खुशनुमा मौसम ने चाय की चुस्की का ज़ायका बढ़ा दिया है. लोग सुहाने मौसम का आनंद ले रहे हैं. उम्मीद यही कि अभी कुछ दिन गर्मी दूर रहेगी और मौसम की मेहरबानी बनी रहेगी

Be it Delhi, Jaipur, Lucknow or Chandigarh. Every city is giving a feel like Shimla at this time. People in the plains are happy as June is knocking and summer is on vacation. Undoubtedly this pleasant weather has increased the taste of tea. People are enjoying the pleasant weather. The hope is that the heat will stay away for a few days and the weather will continue to be kind.