पांच से 10 दिन का इंतजार..और फिर गर्मी से राहत मिल सकती है. दरअसल मई का महीना है. लिहाजा दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी चरम पर है. सिर्फ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि मध्य और पश्चिमी भारत में भी पारा चढ़ता जा रहा है. ऐसे मौसम में खासतौर से दिल्ली में वीकेंड पर भी सूरज की तपिश के चलते लोग शनिवार-रविवार को घरों में ही बंद रहने को मजबूर हो गए. क्योंकि मौसम का ये हाल सेहत को बेहाल कर सकता है. लिहाजा सावधानी बेहद जरूरी है. आपको पहले दिखाते हैं दिल्ली का हाल..और बताते हैं दिल्ली में आनेवाले दिनों में गर्मी कैसी रहनेवाली है.
In This Video, The heat is at its peak in entire North India including Delhi. The temperature is rising not only in North India but also in Central and Western India. First let us show you the condition of Delhi and tell you how the heat is going to be in Delhi in the coming days.