भारत और पंथी नदियों के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली और हावड़ा में काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ के बीच जारी रेस्क्यू कार्यों का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुगली के बाढ़ राहत कैंप पहुंचीं। उन्होंने कैंप में चल रही सामुदायिक रसोई घर का दौरा किया और पीड़ितों को अपने हाथों से खाना परोसते नजर आईं।