scorecardresearch

West Bengal Government: बंगाल में बांग्ला फिल्मों को बढ़ावा, प्राइम टाइम में दिखाना अनिवार्य

पश्चिम बंगाल सरकार ने बांग्ला फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की है. इसके तहत अब राज्य के सभी सिनेमाघरों को प्राइम टाइम में बांग्ला भाषा की एक फिल्म दिखाना जरूरी हो गया है. आदेश में कहा गया है कि दोपहर 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक प्राइम टाइम में सिंगल थिएटर हो या मल्टीप्लेक्स, सभी को हर स्क्रीन पर एक बांग्ला फिल्म प्रदर्शित करना जरूरी होगा. सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नियम का पालन न करने पर राज्य सरकार सिनेमाघर मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. बंगाल सरकार के इस फैसले का फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियंस एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया ने स्वागत किया है. उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आभार व्यक्त किया है. सरकार के इस फैसले का बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी स्वागत किया है. सिनेमा यूनियन की तरफ से कहा गया है कि "हर एक पश्चिम बंगाल के हर एक सिनेमा हॉल में प्राइम टाइम एक बंगला मूवी मांडेटोरी है और बंगाली मूवी की प्राइऑरटी सबसे ज्यादा है." इसके बाद दूसरे भाषाओं की फिल्मों को प्राथमिकता मिलेगी.