उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट ली है, दिल्ली-एनसीआर समेत कई शहरों में रात से आंधी और जोरदार बारिश हुई है जिससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने इस बदलाव का कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बताया है और अगले दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार, "इस सिस्टम के लिए अरेबियन सी से मॉइस्चर आ रहा था... हीटिंग की वजह से (एटमोस्फियर) अनस्टेबल था और ट्रिगरिंग था वेस्टर्न डिस्टर्बेंस"