scorecardresearch

Shani की वक्री चाल क्या संकेत दे रही है, क्यों देश दुनिया को पूरे 138 दिन रहना होगा सावधान, किनको रखना होगा ध्यान? ज्योतिषाचार्यों से जानिए सबकुछ

शनि ग्रह 13 जुलाई को सुबह 7:24 बजे वक्री हो रहे हैं और यह अवस्था 28 नवंबर सुबह 7:26 बजे तक रहेगी. इस दौरान शनि 138 दिनों तक उल्टी चाल चलेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार, वक्री होने पर शनिदेव और अधिक शक्तिशाली हो जाते हैं. इस समय गुरु उदय हो गए हैं और शिव के प्रिय महीने सावन में शनि वक्री हो रहे हैं. मंगल, केतु और राहु के साथ युति भी बन रही है. शनि का संबंध धन, नौकरी, कारोबार, सेहत और शेयर बाजार से है, इन क्षेत्रों पर भी इसका असर होगा.