कैश फॉर क्वेरी मामले में महुआ मोइत्रा की संसद की सदस्यता जा चुकी है. बता दें कि महुआ मोइत्रा का निष्कासन पोर्टल लॉगइन पासवर्ड साझ करने पर किया गया है. अब यहां सवाल उठता है कि सांसदी छिनने के बाद महुआ मोइत्रा के पास क्या ऑप्शन हैं. संविधान के जानकारों की मानें तो महुआ के पास अब भी कई विकल्प बचे हैं.
Mahua Moitra has lost her membership of Parliament in the Cash for Query case. Watch full news on GNT.