scorecardresearch

यूपी में 'का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर को कानपुर पुलिस ने क्यों थमाया नोटिस, देखें

यूपी में एक गाने ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. यूपी में 'का बा' गाने वाली नेहा सिंह राठौर चर्चा में आईं थीं. कानपुर में बुलडोजर चलाए जाने पर जब उन्होंने यूपी में का बा सीजन 2 गाया, तो पुलिस एक्शन में आ गई. नेहा सिंह राठौर को नोटिस जारी किया गया है. नेहा सिंह की तलाश करते हुए कानपुर पुलिस दिल्ली आई और नोटिस उनके हाथ में थमाया. जिसमें सात सवाल पूछे गए हैं. मसलन गाने के वीडियो में आप स्वयं है या नहीं. गीत किसने लिखे और इस गीत के अर्थ से समाज पर जो प्रभाव पडेगा उससे आप वाकिफ है या नहीं. नेहा से तीन दिन में जवाब मांगा गया है, जवाब मिलने के बाद कार्रवाई तय होगी. पुलिस का सीधा कहना है कि नेहा के गीत से समाज का माहौल बिगड रही हैं.

A song has raised the political temperature in UP. Neha Singh Rathore, who sang 'Ka Ba' in UP, came into limelight. When he sang Ka Ba Season 2 in UP after being bulldozed in Kanpur, the police swung into action. Notice has been issued to Neha Singh Rathore. While searching for Neha Singh, Kanpur police came to Delhi and handed over the notice to her. In which seven questions have been asked. Answer has been sought from Neha in three days, action will be decided after getting the answer.