scorecardresearch

Gujarat में बनीं दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग को क्यों कह रहे हैं भूतिया, जानिए कारण

दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग की जो गुजरात के सूरत में बनी है. साइज के मामले में अमेरिका की पेंटागन बिल्डिंग को पीछे छोड़ सूरत डायमंड बोर्स ने ये तमगा हासिल किया था. करीब ढाई महीने पहले इस विशाल बिल्डिंग का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. हालांकि, अब हालत ये है कि लोग इस बिल्डिंग को भूतिया बिल्डिंग कहने लगे हैं. दरअसल, सूरत के खजोद इलाके में बनी 9 टावर वाली इस बिल्डिंग में कुल 4,200 ऑफिस बने हैं जो किसी कारणवश अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं. सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में बनाई गई इस बिल्डिंग के लिए सूरत और मुंबई के डायमंड कारोबारियों ने एडवांस में बुकिंग की थी और उस बुकिंग के बाद ही यहां पर कंस्ट्रक्शन शुरू किया गया था. तकरीबन 4,000 करोड़ की लागत से ये हाईटेक बिल्डिंग तैयार भी हो गई.

In this Video, The world's largest building is built in Surat, Gujarat. Surat Diamond Bourse had achieved this title by leaving behind America's Pentagon Building in terms of size. now the situation is such that people have started calling this building a haunted building.