देश के कई इलाकों में मानसून की जोरदार बारिश से नदियां उफान पर हैं. कई जगह नदी-नालों में सैलाब आने की खबरें सामने आई हैं. ज्यादा बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों पर भी पानी भर गया है. ऐसे हालात में हादसों के आसार बढ़ गए हैं, लेकिन बचाव कार्य भी जारी है. राजस्थान और मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के कारण बड़ी आबादी बाढ़ का सामना कर रही है. बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए युद्धस्तर पर राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है.