scorecardresearch

Winter Carnival: शिमला में विंटर कार्निवाल की धूम, देश-विदेश से पहुंच रहे हैं सैलानी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिसमस से न्यू ईयर तक मनाए जाने वाले विंटर कार्निवल का सोमवार से आगाज हो गया. शिमला विंटर कार्निवाल का विधिवत शुरूआत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने किया. हिमाचल सरकार ने 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रदेश के तमाम होटल, रेस्तरां , ढाबा को 24 घंटे खुला रखने की रियायत दी है.

The winter carnival celebrated from Christmas to New Year in Shimla, the capital of Himachal Pradesh, started from Monday. Shimla Winter Carnival was formally inaugurated by Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu.