इस बार सर्दी का मौसम कश्मीर में पर्यटन की बहार लेकर आाया. कुदरत ने भी यहां आने वालों को सौगात दी और मार्च के महीने तक गुलमर्ग जैसे इलाकों में जमकर बर्फ दिख रही है. सैलानी भी इस मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इस बार सिर्फ फरवरी में ही करीब सवाल लाख सैलानी कश्मीर पहुंचे. सैलानियों की लगातार बढ़ती संख्या से कश्मीर के होटल कारोबारी बेहद खुश है. पर्यटन से जुड़े दूसरे रोजगार में भी खासा इजाफा देखा जा रहा है.
This winter season brought tremendous tourism to Kashmir. Snow is visible in areas like Gulmarg in March. Tourists are also enjoying this season very much. Watch the Video To Know More.