पांच भेड़ियों(five wolves) के पकड़ने जाने के बाद भी ग्रामीणों में भेड़ियों का भय( Wolf fear) जरा भी कम नहीं हुआ है. ऐसा इसलिए है क्योंकि भेड़ियों का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. ऐसे में सवाल है कि भेड़ियों के भय का गांव वालों की जिंदगी पर क्या असर हुआ है. बहराइच(Bahraich) के भेड़िया प्रभावित इलाकों में स्थिति इतनी विकट है कि लोग अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक कदम उठाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. कल इसी चक्कर में भेड़ियों के डर से छत पर सो रही 7 वर्षीय मोहिनी छत से गिर कर घायल हो गई.