स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महिला शक्ति को विशेष सम्मान दिया जाएगा. सुल्तानपुर जिले की दो स्वयं सहायता समूह से जुड़ी लखपति दीदियां लाल किले पर आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगी. ये महिलाएं अचार, मुरब्बा और सत्तू जैसे उत्पादों से जुड़ी हैं, जिनकी बढ़ती खपत ने उन्हें अच्छी कमाई कर लखपति बनाया है. इनके प्रेरणादायक सफर के लिए इन्हें सम्मानित किया जाएगा. वहीं, झारखंड के चाहुलिया में रहने वाली पद्मश्री जमुना टुडु को स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित रात्रि भोज के लिए निमंत्रण मिला है. जमुना टुडु पर्यावरण संरक्षण की मिसाल हैं और उन्हें 'लेडी टार्ज़न' के नाम से भी जाना जाता है. इस निमंत्रण से जमुना टुडु काफी प्रसन्न हैं. उनका कहना है कि "हम एक आदिवासी बहुत इलाके से आते हैं और इस इनवैट से जो सम्मान हमें मिला है वो काफी सराहनीय है" यह सम्मान आदिवासी समुदाय के लिए भी गर्व का विषय है.