scorecardresearch

Nainital में महिलाओं ने की होली सेलिब्रेशन की अगुवाई, एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर दी शुभकामनाएं

केवल ब्रजभूमि ही नहीं देश के बाकी हिस्सों में होली का रंग खूब जम रहा है. लिए चलते हैं आपको नैनिताल. यहां होली सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. रंग गुलाल उड़ने लगा है..गीत संगीत की महफिल सजने लगी है. नैनिताल में एक ऐसे ही आयोजन की तस्वीर अब आपको दिखाते हैं. इस होली सेलिब्रेशन की अगुवाई महिलाओं ने की. होली के गीत गाए गए. एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी गई.