scorecardresearch

Garba: राजकोट में महिलाओं ने अपने सिर पर जलती हुई मटकियों को रखकर किया गरबा, देखें वीडियो

राजकोट में बेहद खास गरबा खेला गया. अग्नि को बेहद पवित्र माना जाता है. पूजा-पाठ में भी अग्नि का प्रयोग होता है. राजकोट में गरबा उत्सव में अग्नि का इस्तेमाल हुआ. यहां महिलाओं ने अपने सिर पर जलती हुई मटकियों को रखकर गरबा किया. इस दौरान ये महिलाएं डांडिया की जगह मशाल का इस्तेमाल करती नजर आईं. लेकिन हम आपको आगाह कर दें कि आप ऐसा ना करें. देखें वीडियो

A very special Garba was played in Rajkot. Fire is considered very sacred. Fire is also used in worship. Fire was used in Garba festival in Rajkot.