इस बार कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर जीत के 24 साल पूरे हो रहे हैं. आज से 5 दिन बाद कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ देशभर में मनाई जानी है. इसी सिलसिले में दिल्ली से निकला तीनों सेनाओं की 25 वीरांगनाओं का दल जम्मू पहुंच चुका है. लद्दाख के द्रास जा रही महिलाओं का बाइकर दस्ता गुरुवार को जब जम्मू पहुंचा तो वहां उनका रेड कार्पेट वेलकम किया गया. ये दल जब प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट में पहुंचा तो छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. महिला सैनिकों ने छात्राओं से बातचीत की. सैनिकों के शौर्य और पराक्रम की कहानी सुनकर छात्राएं सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित होती नजर आईं.
This rally of women bikers will end on July 25 at the Kargil War Memorial in Drass. The purpose of this rally is to celebrate 24 years of India's victory over Pakistan in the 1999 Kargil War and to highlight the indomitable spirit of women.