scorecardresearch

Loksabha में महिला आरक्षण बिल पेश, जानिए विपक्ष सरकार की मंशा पर क्यों उठा रही सवाल

खबरों के एक्सप्रेसवे से आगे रुख करते हैं सियासी ढाबे का जहां आज की सबसे दिलचस्प खबर मौजूद है. देश की सियासत के लिहाज से आज का दिन ऐतिहासिक रहा. आज संसद की नई बिल्डिंग में बैठक शुरू हुई और आज ही सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश किया, जिसे नारी शक्ति वंदन विधेयक नाम दिया गया है. आसार हैं कि विशेष सत्र में ये बिल पास हो सकता है, हालांकि पास होने के बावजूद ये 2024 के चुनाव में लागू नहीं हो पाएगा. प्रक्रिया पूरी होने में लंबा वक्त लगेगा. इसीलिए बिल पर समर्थन दे रहा विपक्ष सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहा है.

Let us move ahead from the expressway of news to the political dhaba where today's most interesting news is present. Today was a historic day in terms of country's politics. Today the meeting started in the new building of Parliament and today itself the government introduced the Women's Reservation Bill in the Lok Sabha, which has been named Nari Shakti Vandan Bill.