scorecardresearch

Delhi Jurassic Park: दिल्ली में तैयार किया जा रहा जंगल की थीम पर वंडर पार्क, स्क्रैप से बनाए जा रहे 40 डायनासोर

दिल्ली में वेस्ट टू वंडर पार्क में स्क्रैप से डायनासोर बनाए जा रहे हैं. जंगल की थीम पर बन रहे इस पार्क में वेस्ट मटेरियल से कुल 40 डायनासोर बनाए जा रहे हैं. जिसमें सबसे लंबा डायनासोर 60 फीट का होगा. जिसके भीतर लोगों के बैठ भी सकेंगे. बच्चे उससे से बातें भी कर सकेंगे. देखिए राजधानी दिल्ली में डायनासोर की ये दुनिया.

On the occasion of New Year, the people of the country's capital Delhi are going to get a park as a gift which will not only be India's first and biggest but it will also be the world's first dinosaur park which has been built from the waste.