scorecardresearch

MP: चीतों के आने से शिल्पकारों में जगी आस, पर्यटन के साथ कारोबार बढ़ने की उम्मीद

मध्य प्रदेश के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया के चीतों के पहुंचने के सुखद परिणाम भी दिखने की उम्मीद यहां लोगों में जगने लगी है. विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी श्योपुर की प्राचीन काष्ठ कला के कलाकारों में ये आस जग गई है कि चीतों के आने से यहां का पर्यटन बढ़ेगा जिससे उनके कारोबार की भी तरक्की होगी. यही नहीं उनकी काष्ठ कला को नई पहचान भी मिलेगी.

Artists of Madhya Pradesh's Sheopur are hoping that their business would grow with increase in tourists after the introduction of Cheetahs in Kuno National Park.