scorecardresearch

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का काम पूरा, वर्कर्स ने जमकर मनाया जश्न

Chenab Bridge: जम्मू-कश्मीर में बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल की ओवरआर्च का काम पूरा हो गया. शनिवार को पुल का गोल्डन जॉइंट यानि कि आखिरी जोड़ लगाया गया. इसके बाद पुल बनाने का 98% काम पूरा हो गया है. इस मौके पर वर्कर्स ने तिरंगा फहराया और आतिशबाजी भी की. ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत हुआ है. इस प्रोजेक्ट की लागत लगभग 28,000 करोड़ रुपए है.

Chenab Bridge: The overarch work of the world's highest Chenab railway bridge being built in Jammu and Kashmir has been completed. On Saturday, the golden joint of the bridge, that is, the last joint, was installed. After this 98% work of building the bridge has been completed. On this occasion, the workers hoisted the tricolor and also made fireworks. The bridge has been constructed under the Konkan Railway's Udhampur-Srinagar-Baramulla rail link project. The cost of this project is around Rs 28,000 crore.