स्वच्छता, कला और पर्यटन… जब ये तीनों एक साथ जुड़ जाएं तो नतीजा बेहद खास होता है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के खुर्जा में ऐसा ही एक अनोखा प्रयोग हुआ है. यहां दुनिया का पहला सिरेमिक वेस्ट से बना पार्क तैयार किया गया है, जिसका नाम है, अनोखी दुनिया। ये पार्क न सिर्फ मनोरंजन का केंद्र होगा, बल्कि खुर्जा की सदियों पुरानी सिरामिक विरासत को भी नई पहचान देगा.