scorecardresearch

Om Shaped Shiva Temple: विश्व का पहला ऊँ आकार का मंदिर, आज होगा प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम..पहुंची साधु-संतों की भीड़

अयोध्या के बाद राजस्थान के पाली के जाडन आश्रम में लगभग 28 सालों से 250 एकड़ में बन रहा ॐ आकृति वाला मंदिर बनकर तैयार है. आज यहां भगवान शिव की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है, जिसमें शामिल होने के लिए बड़े बड़े साधु संतों के साथ विदेशी भक्त भी जुटे हैं. मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 फरवरी से शुरु हो चुका है. जहां कल ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई.

The Om-shaped temple, which has been being built on 250 acres for almost 28 years in Jadan Ashram of Pali, Rajasthan, is ready. Today there is a program of consecration of Lord Shiva here. Watch the Video to Know More