हरियाणा का सूरजकुंड मेला दुनिया भर के कलाकारों के लिए अपनी संस्कृति और प्रतिभा दिखाने का एक मंच है. केंद्र सरकार और हरियाणा पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित इस मेले में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास जरूर रहता है. इस बार ये मेला गुजरात की थीम पर है. अफ्रीकी देश तंजानिया इस मेले में 'पार्टनर नेशन' के रूप में हिस्सा ले रहा है.
Surajkund Fair is a platform for artists from all over the world to showcase their culture and talent. There is something special for everyone in this fair organized by the Central Government and Haryana Tourism Department.