scorecardresearch

Delhi Yamuna River: दिल्ली में यमुना नदी कैसे होगी साफ़? उप राज्यपाल ने बताया सरकार का एक्शन प्लान

दिल्ली विधान सभा चुनाव में यमुना नदी में बढ़ती गंदगी बड़ा मुद्दा बना था. अब लोगों को बेसब्री से नदी की सफाई का इंतजार है...जो अब खत्म होता नजर आ रहा है. दिल्ली में यमुना नदी की सफ़ाई का काम तेज़ कर दिया गया है. उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना ने इसको लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया...साथ ही सरकार का एक्शन प्लान भी बताया...यानी यमुना नदी कैसे साफ़ होगी और इसका पानी पीने और नहाने योग्य कैसे होगा...इसको लेकर सबसे पहले 4 रणनीति बनाई गई हैं.