मणिपुर में मनाया जाता है याओसांग फेस्टिवल.इस त्योहार का नाम भले ही अलग है लेकिन ये भी रंगों का त्योहार ही है. इंफाल के श्रीगोविंदा जी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद शुरू होता है रंगों का ये त्योहार और फिर लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर उत्सव मनाते हैं.यह 5 दिनों तक मनाया जाता है.याओसांग के दौरान मणिपुर में कई अनोखे रीति-रिवाज देखने को मिलते हैं.मणिपुर के मैतेई जनजाती के लोग याओसांग त्योहार मनाते हैं.
The festival of Yaoshang is considered one of the major festivals of Manipur. People from different communities come together to take part in the celebrations. A five-day event celebrated on the full moon day of the month of Lamta (February-March), the festival is generally celebrated at the same time as holi.