न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में योग गुरु बाबा रामदेव की एंट्री हो गई है. फरवरी में रामदेव बाबा का मोम का पुतला लगाया जाएगा. समारोह के लिए यह प्रतिकृति दिल्ली पहुंच चुकी है, जिसे बाद में न्यूयॉर्क भेजा जाएगा. मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में स्वामी रामदेव पहले भारतीय सन्यासी होंगे, जिनकी मोम की प्रतिकृति लगेगी. अभी तक कई भारतीय हस्तियों के मोम के पुतले इस म्यूजियम में लग चुके हैं. मंगलवार को स्वामी रामदेव की मौजूदगी में उनके मोम के पुतले का अनावरण किया गया.
Yoga guru Baba Ramdev has entered Madame Tussauds Museum in New York. A wax effigy of Ramdev Baba will be installed in February. This replica has reached Delhi for the ceremony, which will later be sent to New York.