scorecardresearch

Operation Jagriti: अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए योगी सरकार का अहम कदम, यूपी के मथुरा में ऑपरेशन जागृति की शुरुआत, देखें ये रिपोर्ट

यूपी की बेटियों के साथ होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए मथुरा में ऑपरेशन जागृति की शुरुआत की गई. इसके तहत दो चरणों में अभियान चलाया जाएगा और महिलाओं, लड़कियों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग भी की जाएगी. ऑपरेशन जागृति 2020 में शुरू किए गए योगी सरकार के मिशन शक्ति की तर्ज पर शुरू किया गया है. जो काफी सफल रहा है.

Operation Jagriti was started in Mathura to curb crimes against daughters of UP. Under this, the campaign will be run in two phases and counseling of women, girls and their parents will also be done.