scorecardresearch

Shimla Rashtrapati Bhawan: शिमला में मौजूद इस राष्ट्रपति भवन के बारे में जानते हैं आप, यहां लगा है सैलानियों का तांता

दिल्ली के राष्ट्रपति भवन को तो आप बखूबी जानते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दिल्ली के अलावा देश में दो और राष्ट्रपति भवन हैं. एक शिमला तो दूसरा हैदराबाद में. आज हम आपको शिमला के मशोबरा में मौजूद राष्ट्रपति निवास के भ्रमण पर ले चलते हैं. जिसे जनता के लिए पहली बार खोला गया है. देवदार के पेड़ों से घिरे इस राष्ट्रपति भवन की एक खासियत ये भी है कि ये दाज्जी दीवार के साथ पूरी तरह लकड़ी के ढांचे से बना हुआ है. 10 हजार 628 वर्गफीट में फैला ये ऐतिहासिक भवन 173 साल पुराना है. इसे रिट्रीट बिल्डिंग के नाम से भी जाना जाता है. कोटी रियासत के राजा ने इस इमारत का निर्माण करवाया था.

You know very well the Rashtrapati Bhavan of Delhi. But do you know that apart from Delhi, there are two more Rashtrapati Bhavans in the country. One in Shimla and the other in Hyderabad. Today we take you on a tour of the Rashtrapati Niwas in Mashobra, Shimla. Which has been opened to the public for the first time. One specialty of this Rashtrapati Bhavan surrounded by deodar trees is that it is completely made of wooden structure with dajji wall. Spread over 10 thousand 628 square feet, this historical building is 173 years old. It is also known as Retreat Building. The king of the princely state of Koti had got this building constructed.