चंद्र ग्रहण से 3 पहर यानी करीब 9 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. यह कल दोपहर दो बजकर 52 मिनट से शुरू हो जाएगा. माना जाता है कि, सूतक काल के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता. इस दौरान भोजन करना या बनाना भी शुभ नहीं माना जाता. सूतक काल चंद्र ग्रहण की समाप्ति के साथ ही खत्म होगा.
In this video you will know when will the Sutak period start before the lunar eclipse, during this time these precautions will have to be taken and worship like this.