scorecardresearch

Ludo में युवक ने गंवाए लाखों रुपए, आपके बच्चे भी तो नहीं हो रहे शिकार, देखें वीडियो

ऑनलाइन लूडो में सट्टेबाजी के खेल का खुलासा हुआ है. गाजियाबाद के एक कारोबारी का बेटा सड़क पर बेहोश मिला. उसने बताया कि नशीला पदार्थ देकर उससे 6 लाख रुपए लूट लिए गए. पुलिस में केस दर्ज हुआ लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की. तो पता चला कि लड़के ने लूट की झूठी कहानी सुनाई थी. असल में वो सारे पैसे ऑनलाइन लूडो में हार गया था. लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक कारोबारी के बेटे को पिछले करीब दो साल से ऑनलाइन लूडो का चस्का था. और इसके लिए वो अपने पिता की आंखों में धूल झोंकता रहा. काम-धंधे में लगाने के लिए वो अपने पिता से मोटी रकम लेता और उसे ऑनलाइन लूडो खेलते हुए जुए में लगा देता. शुरू में कुछ पैसे भी कमाए लेकिन बाद में हारता चला गया और कुल मिलाकर करीब 17 लाख रुपए गंवा दिए.

The game of betting has been revealed in online Ludo. The son of a Ghaziabad businessman was found unconscious on the road. He told that 6 lakh rupees were looted from him by giving intoxicants. A case was registered in the police but when the police strictly inquired. So it came to know that the boy had told a false story of robbery. Actually he had lost all the money in online ludo. But this was not the first time. According to the report, the businessman's son was fond of online Ludo for the last two years. And for this he kept throwing dust in his father's eyes. To invest in business, he used to take a huge amount from his father and put it in gambling while playing Ludo online. In the beginning he earned some money but later he kept on losing and in total he lost about 17 lakh rupees.