नवरात्र में पूरे गुजरात में गरबा और डांडिया की धूम मची होती है. सूरत में नवरात्र से पहले गरबा क्लासेज में नौजवानों की भीड़ जुट रही है. यहां गुजराती लोकगीतों पर लोग गरबा के अलग अलग स्पेप्स की प्रैक्टिस कर रहे हैं. सैकड़ों की संख्या में जुटे इन लोगों की गरबा प्रैक्टिस को देखकर अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि नवरात्र में ये लोग किस कदर धमाल मचाने वाले हैं.
A large number of people are attending Garba classes in Surat. Garba Dandiya rehearsal is also going on in Ahmedabad. People in colorful traditional costumes are busy preparing for Garba Dandiya.