दिल्ली से गुवाहाटी जा रही ब्रह्मपुत्र मेल में 26 जून को एक यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है. यूट्यूबर ने आरोप लगाया है कि यात्रा के दौरान उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया गया. एक वीडियो में, यूट्यूबर ने दावा किया है कि एक व्यक्ति ने उन पर कुछ स्प्रे किया जिससे वे बेहोश हो गईं और जब ट्रेन पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर रुकी तो उनका आईफोन गायब था. यूट्यूबर ने बताया कि उनके सहयात्री के साथ भी ऐसा ही अनुभव हुआ और उनका भी मोबाइल फोन चोरी हो गया था. यूट्यूबर ने कहा, "उसने शायद कुछ तो स्प्रे किया था और मेरे जो बगल वाले अंकल का फ़ोन चोरी हुआ था उनको भी यही डाउट था." हालांकि, पुलिस ने बाद में उनका फोन बरामद कर लिया. यह घटना ट्रेन में यात्रियों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की मांग की है, जिसमें कोच में सीसीटीवी कैमरे और यात्रा के दौरान गश्त बढ़ाना शामिल है. रेलवे ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है और चोरी हुए मोबाइल फोन की ट्रेसिंग और रिकवरी के लिए सीआईआर पोर्टल का उपयोग करने का जिक्र किया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान सतर्क रहें, अनजान व्यक्तियों से कुछ भी खाने-पीने से बचें और अपने सामान की सुरक्षा का ध्यान रखें.