श्रीनगर-लद्दाख को जोड़ने वाले ज़ोजिला में भारी बर्फबारी के बावजूद, प्रोजेक्ट बीकन के तहत बीआरओ ने इस दर्रे को ज्यादा वक्त तक खोले रखने में कामयाबी हासिल की है. श्रीनगर-सोनमर्ग-गुमरी रोड पर, ज़ोजिला पास 11 हजार 643 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. ये कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच जीवन रेखा के तौर पर काम करता है. पिछले साल जोजिला पास को 3 जनवरी 2022 तक खुला रखा गया था. देखें ये खास रिपोर्ट.
Despite heavy snowfall in Zojila connecting Srinagar-Ladakh, the BRO under Project Beacon has managed to keep this pass open for a long time. It acts as a lifeline between the Kashmir Valley and Ladakh. Last year, Zojila Pass was kept open till January 3, 2022. Watch this special report.