scorecardresearch
चुटकुले

Sawan Special Chutkule: बॉस ने कहा सावन में सबकुछ लगता है हरा-भरा... एम्पलॉयी ने दिया ऐसा जवाब कि छूट जाएगी हंसी

jokes
1/7

पंडित जी - बेटी, सावन में शिव जी का ध्यान करो.
लड़की - कर रही हूं पंडित जी. 
तभी Whatsapp पर DP ब्लैक एंड वाइट चल रही है. 

jokes
2/7

पति - तुम इस सावन भी सोमवार का व्रत क्यों कर रही हो? 
अब तो हमारी शादी हो चुकी है.
पत्नी - अगले जन्म के लिए.
पति - अगले जन्म में भी मेरा ही जीना हराम करेगी पगली. 
पत्नी - नहीं, भगवान को याद दिलवा रही हूं कि जो दे दिया सो दे दिया, 
अब अगले जन्म में कुछ अच्छा देना. 
(पत्नी से पंगा नहीं) 

jokes
3/7

सावन की बारिश रोमांटिक मूवी की तरह होती है
जिसमें साथ काम करने वाली लड़की हीरोइन, 
ट्रैफिक जूनियर आर्टिस्ट, ऑफिस एक्शन सीक्वेंस 
और बॉस विलेन लगता है. 

jokes
4/7

बॉस- सावन में सबकुछ कितना हरा-भरा दिखता है न
एम्पलाई- हां सर, सिवाय सैलरी के.

jokes
5/7

लड़की - इस सावन व्रत कर रही हूं. 
लड़का - किसके लिए
लड़की - खुद के लिए, ताकि सावन में व्रत करके jaw line 
अच्छी हो जाए.  

jokes
6/7

भाई - इतना सज-धज के भगवान के दर्शन करने जाती हो 
या भगवान को दर्शन देने? 
बहन - भगवान को याद दिलवाने जाती हूं, 
लाली- लिपिस्टिक का खर्चा देखते रहना. 

jokes
7/7

पत्नी - सावन में सांप का दर्शन करना शुभ होता है
पति - मैं तो 12 महीने करता हूं 
पत्नी - अच्छा कहां?
पति - घर में ही एक है,
जो फुंकारती भी है और काटती भी नहीं.
पत्नी – मतलब?
पति – “मतलब छोड़ो. दूध लाऊं पियोगी?”