अध्यापक- तुम बहुत ही मूर्ख हो बालक
मैं तुम्हारी उम्र में अच्छी तरह किताब
पढ़ लेता था.
छात्र- श्रीमान आपको अच्छा मास्टर मिल गया होगा?
टीचर : न्यूटन का नियम बताओ...
छात्र : सर पूरी लाइन तो याद नहीं
लास्ट का याद है.
टीचर : चलो लास्ट का ही सुनाओ
छात्र : ...और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं.
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या
फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं,
पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.
टीचर : इस वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो- ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी
टीचर: नालायक पढ़ ले कभी अपनी कोई बुक खोल कर देखी है?
संजू : हां मैं रोज खोलता हूं एक बुक!
टीचर : कौन सी?
संजू : फेसबुक
टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें
अंतर बताना है-
1. उसने बर्तन धोए
2. उसे बर्तन धोने पड़े
छात्र: पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है
और दूसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है.
टीचर अभी तक बेहोश है.
इंजीनियरिंग छात्र: सर, हमने कॉलेज में एक
ऐसी चीज बनाई है, जिसकी सहायता से
आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं.
सर (खुश होते हुए): वाह! क्या बात है…
क्या चीज है वह?
छात्र: छेद…
सर: दे थप्पड़… दे थप्पड़…
टीचर : संजू, यमुना नदी कहां बहती है?
संजू : जमीन पर
टीचर : नक्शे में बताओ कहां बहती है?
संजू : नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा.