scorecardresearch

Husband Wife Jokes: पति बालकनी में जाकर गा रहा था यह गाना, पत्नी ने कहा कुछ ऐसा कि रह गया दंग, पढ़िए मजेदार जोक्स

Pati-patni jokes: सुबह-सुबह कुछ मजेदार पढ़ने को मिल जाए तो दिन अच्छा हो जाता है. इसलिए पढ़िए ये जोक्स और अपने दोस्तों से भी करें शेयर.

Husband Wife Jokes Husband Wife Jokes

1. पति ऑफिस से लौटा तो पत्नी ने कहा- अजी सुनते हो, तुमको ऑफिस की फ़िक्र है घर की कोई फ़िक्र ही नहीं.
पति गुस्से में- क्या हुआ ?
पत्नी- लगता है हमारी बेटी ने बाहर किसी से सेटिंग कर ली है.
पति हैरानी से- तुमको कैसे पता?
पत्नी- आज कल मोबाइल रिचार्ज के पैसे ही नहीं मांगती है.
पति बेहोश.

2. पत्नी: जब मैं गाने लगती
हूं तो आप गैलरी में क्यों
चले जाते हो?
पति: ताकि लोगों को
भ्रम ना हो कि मैं
तुम्हारा गला दबा रहा हूं.

3. पत्नी: तुम मुझसे कितना प्यार करते हो?
पति: शाहजहां से भी ज्यादा.
पत्नी: मेरे मरने के बाद ताजमहल बनाओगे.
पति: मैं तो प्लॉट ले भी चुका हूं
पगली देर तो तू ही कर रही है.

4. पति- सजनी…अपनी जुल्फों को
जरा संवार भी लिया करो?
पत्नी ( शरमाते हुए ): आप भी ना…
पति : “मां कसम” अगर अगली बार
खाने में बाल आ गया तो
“सजनी” से “गजनी” बना दूंगा.

5. पति बालकनी में खड़ा-खड़ा मस्ती से गा रहा था..
“पंछी बनूं उड़ता फिरूं मस्त गगन में..
आज में आज़ाद हूं दुनिया के चमन में..”
रसोई में से बीवी की आवाज़ आई:
“घर में ही उड़ो, सामने वाली मायके गई है.”