
1. संता - अगर तुम्हें गर्मी लगे तो तुम क्या करोगे.
बंता - मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाऊंगा.
संता- अगर फिर भी गर्मी लगे है तो क्या करोगे.
बंता - तो फिर मैं कूलर चालू कर लुंगा.
2. संता अपने पड़ोसी दोस्त बंता से बोला- आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी.
बंता ने कहा- मैं उसे अभी सजा देता हूं.
संता- रहने दे भाई, मैंने सजा दे दी है.
बंता- हैरानी से, कैसे?
संता: मैंने उसके कटोरे का दूध पी लिया.
3. संता ने अपने बेटे करो समझाते हुए कहा- बेटा जुआ नहीं खेलना चाहिए. यह ऐसी आदत है जिसमें आज जीतोगे तो कल हार जाओगे और परसों जीतोगे तो उसके अगले दिन हार मिलेगी.
बेटे ने कहा- मैं समझ गया पापा, अब से एक दिन छोड़कर जुआ खेला जाएगा.
4. संता ने बंता से पूछा- बंता, जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं?
बंता बोला- कुछ भी कह लो भइया, जब उसे सुनाई ही नहीं देता.
5. संता का पांव केले के छिलके पर पड़ा तो वह फिसल कर गिर गया. वह जैसे तैसे उठा और आगे चला. आगे चलकर फिर एक बार पांव केले के छिलके पर पड़ा और वह फिसल गया. संता इस बार उठकर चलने लगा तो उसे आगे एक और केले का छिलका दिखाई पड़ा जिसे देखकर संता रोने लगा और कहा- अब फिर से फिसलना पड़ेगा.
6. संता ने बंता से पूछा- तुम्हारी बेटी की सगाई 2 साल पहले हुई थी शादी क्यों नहीं की अब तक.
बंता ने कहा- यह सब लड़के की वजह है. लडका एक वकील है, तो जैसे ही विवाह की तारीख पास आती है, वह कोई ना कोई बहाना करके तारीख आगे बढ़ा देता है.