scorecardresearch
ऑफबीट

बैंगनी फूलों से गुलजार हुआ दुनिया का सबसे सूखा रेगिस्‍तान, देखें PHOTOS

The Atacama bloom
1/4

दुनिया का सबसे सूखा रेगिस्‍तान बैंगनी फूलों की चादर से ढक गया है. दुनिया के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में से एक चिली स्थित अताकामा मरुस्थल दशकों बाद बैंगनी फूलों से गुलजार हो गया है. हर साल यहां 1 इंच से भी कम बारिश होती है. 2007 और 2011 में यहां 1 इंच से ज्यादा बारिश हुई. (Image Credit: Getty Images)

The Atacama bloom
2/4

पिछले दिनों यह मरूस्थल फूलों से खिल उठा. अताकामा का यह नजारा बड़ी संख्या में स्थानीय और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है. इस रेगिस्तान को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इसे नई जिंदगी मिल गई हो. (Image Credit: Getty Images)

The Atacama bloom
3/4

यह बदलाव अलनीनों की वजह से हुआ है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसमें देखा जा सकता है कि पृथ्वी पर सबसे शुष्क स्थान माना जाने वाला यग रेगिस्तान बारिश के बाद फूलों की एक मनमोहक घाटी के रूप में बदल गया है. इस मौसमी घटना को डेसिएटों फ्लोरिडो कहा जाता है. (Image Credit: Getty Images)

The Atacama bloom
4/4

अताकामा के रेगिस्तान को फूलों का रेगिस्‍तान भी कहते हैं क्‍योंकि 5 से 10 सालों में केवल यही फूल हैं जो यहां खिलते हैं. दुनिया के सबसे सूखे रेगिस्‍तान में करीब 200 प्रजातियों के फूलों के बीज (Flower's Seeds) लगाए गए थे, जो अब धीरे-धीरे करके खिल रहे हैं. (Image Credit: Getty Images)