scorecardresearch
ऑफबीट

Gardening Tips: सर्दियों में घर में लगाएं ये पौधे... कम पानी और कम रोशनी में भी रहेंगे हमेशा टनाटन... हाउस की बढ़ाएंगे खूबसूरती

Best Indoor Plants
1/10

ठंड के मौसम में भी ये पौधे रहेंगे हमेशा हरे-भरे
सर्दियों के मौसम में घर में लगाए पौधों की विशेष देखभाल करने की जरूरत होती है. ऐसा नहीं करने पर कई प्लांट सूखने लगते हैं. हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप सर्दियों के मौसम में भी घर में लगा सकते हैं. ये पौधे कम पानी और कम रोशनी में एकदम हरे-भरे रहते हैं.ये प्लांट न सिर्फ घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी और खुशहाली भी लाते हैं. वातावरण को ताजगी से भर देते हैं.

रबर प्लांट 
2/10

रबर प्लांट 
आप सर्दियों में अपने घर में रबर प्लांट लगा सकते हैं. रबर के पौधों को न अधिक धूप की जरूरत होती है और न ही अधिक पानी की. ये पौधे ठंड के मौसम में कम रोशनी में भी आसानी से पनपते हैं. रबर प्लांट की चमकदार पत्तियां घर की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. आप इसे लिविंग रूम, बेड रूम या ऑफिस में भी लगा सकते हैं. 

पीस लिली 
3/10

पीस लिली 
आप ठंड के मौसम में अपने घर में पीस लिली का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे की कोई खास देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है. यह सर्दियों में भी आसानी से बढ़ता है. पीस लिली के सफेद फूल और हरी पत्तियां घर की खूबसूरती काफी बढ़ा देती हैं. पीस लिली का पौधा घर की हवा को भी साफ रखता है.

क्रिसैंथेमम 
4/10

क्रिसैंथेमम 
आप सर्दियों के मौसम में क्रिसैंथेमम का पौधा भी घर में लगा सकते हैं. इसके रंग-बिरंगे फूल काफी मनमोहक होते हैं. क्रिसैंथेमम का पौधा ठंड के मौसम में भी आसानी से बढ़ता है और मजबूत रहता है. इस पौधे की कोई खास देखभाल की जरूरत नहीं होती है. क्रिसैंथेमम का पौधा घर की सजावट के लिए बहुत ही उपयुक्त है. 

मनी प्लांट 
5/10

मनी प्लांट 
आप ठंड के मौसम में अपने घरों में मनी प्लांट लगा सकते हैं. मनी प्लांट का पौधा सर्दियों में भी आसानी से पनपता है. मनी प्लांट देखने में सुंदर तो होता ही है, यह वास्तु के अनुसार भी बहुत अहम होता है. इसे घर में लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा मान्यता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है. मनी प्लांट घर की हवा  को शुद्ध रखता है. घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.

एलोवेरा 
6/10

एलोवेरा 
एलोवेरा के पौधे कम पानी और कम धूप में भी आसानी से पनपते हैं. आप सर्दियों के मौसम में अपने घर में एलोवेरा प्लांट लगा सकते हैं. एलोवेरा का पौधा जहां घर की हवा को शुद्ध रखता है, वहीं यह हमारी त्वाचा और बालों के लिए भी काफी लाभकारी होता है. 

तुलसी का पौधा 
7/10

तुलसी का पौधा 
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है. इसकी जहां पूजा की जाती है, वहीं सेहत के लिए भी तुलसी काफी लाभकारी मानी जाती है. सर्दी-जुखाम होने पर तुलसी का काढ़ा पीना काफी फायदेमंद होता है. तुलसी का पौधा सर्दियों के मौसम में भी हरा-भरा रहता है. आप इसे घर में लगा सकते हैं. तुलसी का पौधा हवा को भी शुद्ध रखता है. 

स्नेक प्लांट
8/10

स्नेक प्लांट
सर्दी के मौसम में भी स्नेक प्लांट आसानी से पनपता है. इसे कम रोशनी और पानी की जरूरत होती है. इसके चलते यह हरा-भरा रहता है. आप ठंड के मौसम में इसे घर में लगा सकते हैं. स्नेक प्लांट की पत्तियां देखने में बहुत ही सुंदर लगती हैं. इतना ही नहीं स्नेक प्लांट घर की हवा को भी शुद्ध रखता है. 

गेंदे के फूल का पौधा
9/10

गेंदे के फूल का पौधा
आप सर्दियों के मौसम में अपने घर में या उसके आसपास गेंदे के फूल का पौधा लगा सकते हैं. इसके पीले, नारंगी और मैरून रंग के फूल काफी मनमोहक होते हैं. गेंदे के फूल की खुशबू भी मनमोहक होती है. ठंड के मौसम में गेंदे के फूल के पौधों को अधिकांश लोग लगाते हैं. 

जेड प्लांट
10/10

जेड प्लांट
जेड प्लांट को लोग लकी प्लांट भी कहते हैं. यह पौधा किसी भी मौसम में आसानी से पनपता है. जेड प्लांट की बहुत ज्याता देखभाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. ऐसे में आप इसे सर्दी के मौसम में भी अपने घर में लगा सकते हैं. इसके चमकदार गहरे हरे पत्ते घर को मॉडर्न और एलिगेंट लुक देते हैं.