scorecardresearch
ऑफबीट

Tulsi Plant Care in Winter: सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधों का नहीं रखेंगे विशेष ध्यान तो सूख जाएंगे, बस करें ये कम, हरा-भरा रहेगा प्लांट

तुलसी का पौधा  
1/6

हर हिंदू घर के आंगन में दिख जाएगा तुलसी का पौधा  
हर हिंदू घर के आंगन में तुलसी का पौधा आपको दिख जाएगा. तुलसी धार्मिक महत्व के साथ औषधीय गुणों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है. सर्दी के मौसम में तुलसी के पौधों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि ठंड में तापमान गिरते ही तुलसी की नमी घटने लगती है और पौधा मुरझाने लगता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिससे तुलसी का पौधा हमेशा हरा-भरा रहेगा. 

तुलसी का पौधा 
2/6

ठंड के मौसम में धूप वाली जगह पर रखें तुलसी का पौधा 
ठंडे के मौसम में दिन छोटे होने और तापमान में कमी होने से प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया धीमी हो जाती है. ऐसे में तुलसी के पौधे की पत्तियों पीली या भूरे रंग की होने लगती हैं. पौधा सूखने लगता है. ऐसे में तुलसी के पौधे का स्थान बदल दें. तुलसी के पौधे को वैसी जगह पर रखें जहां प्रयाप्त मात्रा में धूप आती हो. तुलसी को पौधे को सूरज की रोशनी में रखने से न सिर्फ पौधे को गर्मी मिलती है, बल्कि प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक एनर्जी भी मिलती है. इससे तुलसी के पौधे की पत्तियां हरी-भरी और स्वस्थ रहती हैं. ठंड के दिनों में तुलसी के पौधे को कम से कम चार-पांच घंटे धूप मिलनी चाहिए.

तुलसी
3/6

मिट्टी की ऊपरी परत को करें धीरे-धीरे ढीला 
तुलसी के पौधे की जड़ों को सेहतमंद रखने के लिए मिट्टी का मुलायम और हवादार होना आवश्यक है. जिस गमले में मिट्टी भरकर या जिस भी जगह आपने तुलसी के पौधे लगाए हैं, उसकी मिट्टी सूखने के बाद आप उसकी ऊपरी परत को धीरे-धीरे ढीला करें. एक बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते समय तुलसी के पौधे कि जड़ों को नुकसान न हो. इस बात का भी ध्यान रखें कि मिट्टी बहुत गीली न हो. मिट्टी में थोड़ी सी रेत या कोकोपीट मिलाने से ड्रेनेज बेहतर रहेगा. इस तरह से ठंड के मौसम में भी पौधे की जड़ों को हवा और धूप मिलती रहेगी और पौधा हरा-भरा रहेगा.

तुलसी
4/6

तुलसी की कलियों की छंटाई करना जरूरी 
आपको मालूम हो कि जब तुलसी के पौधे में फूल या कलियां निकलने लगती हैं तो पौधे की सारी एनर्जी बीज उत्पादन में लग जाती है. ऐसे में पत्तियों का विकास रुक जाता है और पौधा मुरझा जाता है. ऐसा न हो इसलिए तुलसी के पौधे की कलियों की छंटाई करते रहे. आह हर 10 से 15 दिनों पर कुछ कलियां और सूखे पत्ते काट दें. ऐसा करने से नई टहनियां तेजी से निकलेंगी और पौधा हरा-भरा रहेगा. 
 

तुलसी
5/6

नीम के पानी का करें छिड़काव
ठंड के मौसम में तुलसी की पत्तियों पर छोटे-छोटे कीड़े या काले धब्बे दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में तुलसी की पत्तियों पर नीम के पानी का छिड़काव समय-समय पर करते रहना चाहिए, इससे उसकी पत्तियां हरी-भरी रहती हैं. आप 15-20 नीम की पत्तियां पानी में उबाल लें. ठंडा होने पर इसे छानकर स्प्रे बोतल में भरें और हफ्ते में दो बार तुलसी के पौधे पर छिड़कें. 
 

तुलसी
6/6

ठंड के मौसम में न दें ज्यादा पानी 
ठंड के मौसम में भूलकर भी तुलसी के पौधे में ज्यादा पानी न दें. सर्दी में पानी सीमित मात्रा में डालना चाहिए. ज्यादा पानी डालने से तुलसी के पौधे सूखने लगते हैं. इतना ही नहीं यदि गमले में पानी अधिक जमा हो जाएगा तो तुलसी की पौधे की जड़ें सड़ने लगती हैं. पानी गमले में न जमे इसलिए गमले के नीचे ड्रेनेज होल जरूर बनाएं. आप सर्दी के मौसम में सप्ताह में दो से तीन बार तुलसी के पौधे में पानी डाल सकते हैं.