1,000 convicts released From Jail
1,000 convicts released From Jail
हर साल दुनिया भर में सेंटा क्लॉज लोगों को उनका मनचाहा गिफ्ट देते हैं. दरअसल एक बार सेंटा क्लाॅज ने एक गरीब व्यक्ति के घर के बाहर टंगे मोजे में सोने के सिक्के रख दिए थे. तभी से लोग क्रिसमस (Christmas 2024) पर अपने-अपने घरों के बाहर मोजे टांगते हैं. ताकि सेंटा आए और उनका मनचाहा गिफ्ट मोजे में रख जाए.
कैदियों के लिए सेंटा बने रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) भी देशभर की जेलों में बंद कैदियों के लिए सेंटा बनकर आए हैं. उन्होंने क्रिसमस के मौके पर 1,000 से ज्यादा दोषियों की सजा माफ कर दी और उन्हें देश भर की जेलों से रिहा करने का आदेश दिया है.
पहले भी छोड़े गए थे आरोपी
सोमवार को रिहा किए गए 1,004 लोगों में बकाया जुर्माना न चुका पाने के कारण जेल में बंद श्रीलंकाई भी शामिल थे. श्रीलंका की ज्यादातर आबादी (Buddhist) बौद्ध है. इससे पहले मई में वेसाक की छुट्टी (बुद्ध का जन्मदिवस) मनाने के लिए करीब इतनी ही संख्या में कैदियों को रिहा किया गया था.
क्राउडेड है श्रीलंका की जेल
श्रीलंका की जेल पहले से ही बहुत भरी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार तक 11,000 कैदियों को रखने के लिए डिज़ाइन की गई जेल में लगभग 30,000 कैदियों को रखा गया है. रिहा किए आरोपियों में ड्रग्स और अंडरवर्ल्ड गतिविधियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में पकड़े गए संदिग्ध भी शामिल हैं.