बेटे की बोतों से भावुक होती मां
बेटे की बोतों से भावुक होती मां
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 17 साल के एक लड़के ने अपनी मां को ऐसा सरप्राइज दिया कि देखने वालों की आंखें नम हो गईं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें बेटा अपनी मां का करीब 10,000 पाउंड (लगभग ₹12 लाख) का कर्ज चुकाकर उनके चेहरे पर सुकून और खुशी ले आता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़का अपनी मां के सामने अपनी फीलिंग्स बताते हुए कहता है कि वह उनसे बहुत प्यार करता है. वह अपनी मां को धन्यवाद देता है और उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे खास महिला बताता है.
मां की आंखों में आए आंसू
बेटे की बातें सुनकर मां खुद को रोक नहीं पातीं और कहती हैं कि मुझे भी तुमसे बहुत प्यार है, लेकिन पता नहीं मैं रो क्यों रही हूं. ,साथ ही यह पल अपने आप में मां-बेटे के रिश्ते की गहराई को दिखाता है.
बाद में बेटा अपनी मां से आंखें खोलने को कहता है और उन्हें पैसे सौंपते हुए कहता है, ये आपके सारे कर्ज के लिए है. अब से हर महीने मैं आपके सारे बिल्स भी संभाला करूंगा लूंगा, मैं वादा करता हूं. इतना सुनते ही मां भावुक होकर रो पड़ती हैं और अपने बेटे को कसकर गले लगा लेती हैं.
सोशल मीडिया पर बेटे की भावुक पोस्ट
वीडियो शेयर करते हुए युवक ने लिखा कि उसकी मां ने उसके लिए अपनी जिंदगी में सब कुछ किया है और अब वह गर्व महसूस करता है कि आखिरकार वह उनकी देखभाल कर पा रहा है. उसने बताया कि उसने इस पल को कई बार अपने मन में सोचा था और सिर्फ एक साल के अंदर यह सपना सच हो गया. उसने भगवान, अपनी मां और खुद के प्रति आभार जताया.