scorecardresearch

बचपन में दादा-दादी के सामने से अगवा हो गया था 8 महीने के बच्चा, अब 18 साल का हुआ, मांगा 7.8 करोड़ का मुआवजा

कुछ घाव ऐसे होते हैं, जिनका भरना लगभग नाममुकिन होता है...ये घाव उम्र भर का दर्द दे जाते हैं...चीन के शेडोंग प्रांत के ताइआन शहर में रहने वाले 18 साल के युवक दा दर्द भी कुछ ऐसा ही है. 18 साल के जियांग जियारू नाम के चीनी युवक ने चार लोगों के खिलाफ मुआवजे की मांग की है.

China Boy seeks compensation China Boy seeks compensation
हाइलाइट्स
  • दादी के सामने पोते को उठा ले गए

  • चाकू की नोंक पर हुई थी किडनैपिंग

कुछ घाव ऐसे होते हैं, जिनका भरना लगभग नाममुकिन होता है...ये घाव उम्र भर का दर्द दे जाते हैं...चीन के शेडोंग प्रांत के ताइआन शहर में रहने वाले 18 साल के युवक दा दर्द भी कुछ ऐसा ही है. 18 साल के जियांग जियारू नाम के चीनी युवक ने चार लोगों के खिलाफ मुआवजे की मांग की है. जियांग का कहना है कि जब वह केवल 8 महीने का था, तब उसे अगवा कर बेच दिया गया था. अब वह कोर्ट से 67.7 लाख युआन (करीब 7.8 करोड़ रुपये) का मुआवजा चाहता है.

दादी के सामने पोते को उठा ले गए
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जब जियांग केवल 8 महीने के थे, तब तीन लोग चोरी से उनके घर में घुसे. उन्होंने उसके दादा-दादी को बुरी तरह पीटा और फिर बच्चे को उठाकर ले गए. वे लोहे की छड़ और पिंसर जैसे हथियार लेकर आए थे इसलिए दादा-दादी कुछ नहीं कर पाए.

चाकू की नोंक पर हुई थी किडनैपिंग
जियांग की दादी ने कोर्ट में बताया कि कैसे उन्होंने अपने पति को खून से लथपथ देखा और कैसे एक किडनैपर ने उनके गले पर चाकू रखकर उन्हें डराया. वो अपने पोते को बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकीं और किडनैपर्स उनका पोता लेकर चले गए. अगवा करने के बाद किडनैपर्स ने जियांग को जिनिंग शहर के एक दंपती को 28,600 युआन (करीब 3.29 लाख रुपये) में बेच दिया और आपस में पैसे बांट लिए.

सम्बंधित ख़बरें

किडनैप करने वाले थे 4
इस मामले में कुल 4 लोग आरोपी हैं, लू और वांग ने कोर्ट में माना कि वे अपहरण में शामिल थे. वहीं दो अन्य आरोपी युआन और झेंग ने खुद को निर्दोष बताया. चारों किडनैपर्स में से एक झेंग ने माना कि उसने बच्चे को खरीदने वाले व्यक्ति से इनका परिचय करवाया था. युआन ने कहा कि उसे नहीं पता था कि वे लोग बच्चे को अगवा करने वाले हैं.

मुझे ऐसा दर्द मिला जिसे भुलाया नहीं जा सकता
जियांग ने कोर्ट में कहा, "आप लोगों ने मुझे ऐसा दर्द दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. कोई पैसा या माफी इस दर्द को पूरी तरह ठीक नहीं कर सकती." 2023 में अपनी असली मां से मिला. जियांग अब किडनैपर्स से बरसों की तकलीफों का हिसाब मांग रहे हैं. अभी इस मामले में अदालत का फैसला आना बाकी है.