बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए 5 बेहतरीन हेयर ऑयल
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए 5 बेहतरीन हेयर ऑयल
5 Best oils for Hair Growth: आज के समय में प्रदूषण, तनाव, हार्मोनल बदलाव और बार-बार स्टाइलिंग की वजह से बालों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. बालों का झड़ना, रूखापन, दोमुंहे बाल और समय से पहले सफेद होना आम समस्या बन चुकी है. ऐसे में केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय प्राकृतिक तेलों पर भरोसा करना सबसे सुरक्षित और असरदार तरीका माना जाता है. भारतीय महिलाओं में सदियों से बालों में तेल लगाने की परंपरा रही है, जो आज भी उतनी ही कारगर है. सही हेयर ऑयल न सिर्फ बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, बल्कि स्कैल्प को पोषण देकर बालों को मजबूत भी बनाता है. ऐसे में आइए जानते हैं ऐसे 5 बेहतरीन हेयर ऑयल के बारे में, जो बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मददगार हैं.
भृंगराज तेल
अगर बालों का झड़ना तनाव या स्कैल्प की खराब सेहत के कारण हो रहा है, तो भृंगराज तेल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. आयुर्वेद में भृंगराज को जड़ी-बूटियों का राजा कहा जाता है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर बालों की जड़ों को मजबूत करता है. साथ ही यह डैंड्रफ और समय से पहले सफेद होने की समस्या को भी कम करता है.
नारियल तेल
नारियल तेल भारतीय घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला हेयर ऑयल है. इसकी खासियत यह है कि यह बालों की जड़ों में गहराई तक पहुंचता है और प्रोटीन लॉस को रोकता है. यह बालों को अंदर से मजबूत बनाकर रूखेपन और फ्रिजीनेस से बचाता है.
रोजमेरी ऑयल
रोजमेरी ऑयल बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह स्कैल्प में रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे बाल घने और मजबूत होते हैं. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डैंड्रफ और स्कैल्प इरिटेशन को कम करते हैं.
प्याज का तेल
भले ही इसकी खुशबू तेज हो, लेकिन प्याज का तेल बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद सल्फर कोलेजन बढ़ाता है और नए बाल उगाने में मदद करता है. यह स्कैल्प इंफेक्शन को भी कम करता है.
अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल)
अगर आप घने और भारी बाल चाहते हैं, तो कैस्टर ऑयल एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं और नमी बनाए रखते हैं.
ध्यान रखें ये बात
तेल को स्कैल्प और बालों की लंबाई तक लगाएं. कम से कम 1–2 घंटे या रात भर तेल लगा रहने दें. गर्म तौलिए से सिर ढकने से तेल बेहतर तरीके से असर करता है.
ये भी पढ़ें: