scorecardresearch

9 January 2026 weather: दिल्ली-NCR सहित कई राज्यों में छाया घना कोहरा, उत्तर भारत को नहीं मिली ठंड से राहत... शीत लहर से बढ़ेगी लोगों की मुश्किलें

आए दिन बढ़ते ठंड के कारण मौसम में गिरावट देखने को मिल रही है. जहां पहाड़ी इलाकों का पारा माइनस में है, वहीं मैदानी इलाकों में शीत लहर और कोहरे ने अपना प्रकोप जारी रखा है.

9 January 20256 weather 9 January 20256 weather
हाइलाइट्स
  • उत्तर भरत को नहीं मिली ठंड से राहत

  • मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

भारत के कई हिस्सों में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है. दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में दबाव बनता दिखाई दे रहा है. जिसके कारण देश के अलग-अलग राज्यों में ठंड, कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलने वाला है. वहीं आने वाले दिनों में गलन और बढ़ सकती है. 

उत्तर भारत में कोहरे की मजबूत पकड़
उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5 से 7 दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के साथ सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों तक कोहरे का असर बना रह सकता है. देखने की क्षमता कम रहने के चलते सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ सकता है.

शीतलहर का अलर्ट
कुछ राज्य जैसे उत्तराखंड, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अगले 1 से 3 दिनों तक शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 2 से 3 दिनों तक भीषण शीत लहर चल सकती है.

तापमान में कितना होगा बदलाव?
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों, पूर्वी भारत और गुजरात में अगले 7 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. वहीं मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले 4 दिनों तक तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. अगर बात करें पूर्वोत्तर भारत की तो, पहले 2 दिन तापमान स्थिर रहेगा और उसके बाद 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम
आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. कई इलाकों में देख पाने की क्षमता 50 मीटर से भी कम हो सकती है, जिससे यातायात प्रभावित रह सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण शीत लहर और घने कोहरे का प्रकोप देखा जा सकता है. बिहार में भी घना कोहरा और शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश
जम्मू में कोहरा छाए रहने की आशंका है. वहीं श्रीनगर का तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. हिमाचल प्रदेश में भीषण शीत लहर का असर दिख सकता है, जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी.

 

ये भी पढ़ें