Viral Video
Viral Video
सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है, जो मार्केटिंग और सच्चाई के बीच के पर्दे को हटा देता है. इन दिनों कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो अमीर देशों की सच्चाई लोगों के सामने ला रहे हैं. हमें दिखाया जाता है कि अमीर देशों में हर तरफ खुशहाली है, कोई भी गरीब नहीं है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने सच को सामने ला दिया है. जर्मनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि जर्मनी की ट्रेनों में इतने भिखारी आते हैं, जितने भारत की ट्रेनों में नहीं दिखते हैं.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को किसी भारतीय ने बनाया है. ये शख्स वीडियो में जर्मनी की ट्रेनों में भीख मांगने वाली को दिखाता है. कंटेंट क्रिकेटर का दावा है कि ट्रेन में हर 5 मिनट में एक भिखारी पहुंच जाते हैं. कंटेंट क्रिएटर कहता है कि ये बर्लिन की लोकल ट्रेनों का हाल है. हर 1-2 मिनट के बाद कोई ना कोई भिखारी दिख जाएगा. कंटेंट क्रिएटर कहता है कि इनको लगता है कि इंडिया सबसे गंदा है, इंडिया की ट्रेनों में सबसे ज्यादा भिखारी हैं. भाई साहब, आप खुद अमीर देशों का हाल देख लो.
किसने शेयर किया है वीडियो?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म @rahulmahajan.x नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इसका कैप्शन दिया गया है- अमीर देशों के गरीब भिखारी. देश लो, जर्मनी में हर तरफ homeless और भिखारी.
वीडियो पोस्ट करने वाले का मानना है कि अमीर देश भारत में गंदगी और गरीबी को दिखाते हैं. लेकिन खुद अमीर देशों में भयंकर गरीबी है. उनके देश में ट्रेनों में हमेशा भिखारी दिखाई देते हैं. हालांकि इस वीडियो Gnttv.com इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: