scorecardresearch

जालौन के इस स्कूल में गले में ID कार्ड डालकर पढ़ने आते हैं भगवान कृष्ण...की गई स्पेशल मेज-कुर्सी की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के जालौन में एक ऐसा स्कूल है जहां भगवान कृष्ण का प्ले ग्रुप में एडमिशन हुआ है और वो ड्रेस पहनकर बच्चों के साथ स्कूल में पढ़ने आते हैं.

जालौन स्कूल जालौन स्कूल
हाइलाइट्स
  • कराया गया एडमिशन

  • रखा गया माधव नाम

भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप की सेवा के अपने नियम हैं. बहुत से घरों में भगवान को परिवार का सदस्य मानकर एक बच्चे की तरह उनका लालन-पालन किया जाता है. भगवान के प्रति लोगों का इतना स्नेह होता है कि वे हर जगह अपने लड्डू गोपाल को लेकर जाते हैं. जालौन के ऐसे ही एक घर में श्रीकृष्ण के प्रति असीम भक्ति देखने को मिली . जिसके बारे में सुनकर लोगों का मन प्रेम से भर जाता है. दरअसल, लड्डूगोपाल का जालौन कस्बे में स्थित NST स्कूल में प्लेग्रुप में बकायदा एडमिशन कराया गया. 

जालौन नगर में एक बड़ा ही दिलचस्प और मनमोहक दृश्य देखने को मिला जब स्कूल की ड्रेस पहनकर सज-धजकर अपनी मां की गोद में भगवान श्री कृष्ण कन्हैया स्कूल पढ़ने पहुंचे.

कराया गया एडमिशन
कृष्ण कन्हैया  का उनकी मैय्या (निधि) ने जालौन नगर क्षेत्र में स्थित NST स्कूल में एडमिशन कराया और उनके पठन-पाठन की व्यवस्था की है. इतना ही नही भगवान श्री कृष्ण का आई कार्ड भी बनवाया गया. उनके लिए विद्यालय में क्लास रूम में बैठकर पढ़ने के लिए एक विशेष प्रकार की कुर्सी और मेज की व्यवस्था भी की गई है.

जालौन कस्बे की रहने वाली एक महिला निधि  ने बताया कि वह अपने लड्डू गोपाल को अपने बेटे की तरह से पाल रही हैं. वह उनके पढ़ने-लिखने से लेकर खान-पान,सोना जागना उन्हें घुमाने ले जाना और जरुरत पड़ने पर उन्हें समझाना डांटना मनाना बिल्कुल एक मां की तरह करती आई हैं. अब लड्डू गोपाल की उम्र 6 वर्ष हो गई है तो उनको स्कूल भेजना भी जरूरी है. पूरा मामला अजीब सा लगता है लेकिन ये सब कुछ सत्य है.

क्या रखा गया नाम?
श्री कृष्ण का जिस स्कूल में एडमिशन हुआ है उस स्कूल पढ़ने वाली छात्रा गौरी कहती है बड़ा अच्छा लग रहा है कि लड्डू गोपाल का एडमीशन हमारे स्कूल में हुआ है. इस संबंध में जब  लड्डू गोपाल को पढ़ाने वाले शिक्षकों से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि वो भगवान श्री कृष्ण को पढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. श्री कृष्ण का एडमिशन माधव नाम से हुआ है.

(जालौन से अलीम सिद्दिकी की रिपोर्ट)