scorecardresearch

Agra: 11 देशों की सुंदरियों ने देखा ताजमहल, प्यार का प्रतीक देखकर दंग रह गईं सुंदरियां

मिस टीन अर्थ 2025 की फाइनलिस्ट सुंदरियों ने आगरा में ताजमहल देखा. इस दौरान सुंदरियां 2 घंटे तक ताज कैंपस में रहीं. उन्होंने खूब सेल्फी ली और वीडियो बनाए. इन सुंदरियों में भारत की खुशी यादव भी रहीं.

Miss Teen Earth 2025 Finalists Miss Teen Earth 2025 Finalists

उत्तर प्रदेश में आगरा के ताजमहल का नज़ारा उस समय और भी खास हो गया, जब मिस टीन अर्थ 2025 की 11 देशों की फाइनलिस्ट यहां पहुंचीं. स्पेन, मेक्सिको, फिलीपींस, भारत, नेपाल, नीदरलैंड, वियतनाम, कनाडा, कंबोडिया, क्यूबा और श्रीलंका से आईं इन सुंदरियों ने जैसे ही सफेद संगमरमर के इस विश्व प्रसिद्ध स्मारक का दीदार किया, तो उनकी आंखों में अद्भुत उत्साह और प्रशंसा झलक उठी. मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही ताज परिसर में पर्यटकों की भीड़ उनके साथ तस्वीर लेने और उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए उमड़ पड़ी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे.

भारत की प्रतिभागी भी रहीं मौजूद-
भारत से मिस टीन अर्थ इंडिया खुशी यादव, मिस टीन यूनिवर्स इंडिया निरंजना तिवारी, मिस टीन इंटरनेशनल इंडिया दिव्या वाधवा, मिस टीन मल्टीनेशनल रुचि जाधव और मिस टीन दिवा फर्स्ट रनर-अप आरना चतुर्वेदी भी इस विशेष भ्रमण का हिस्सा बनीं.

सुंदरियों ने ताजमहल की अनोखी वास्तुकला, नाजुक पच्चीकारी और शाहजहां-मुमताज़ की ऐतिहासिक प्रेमगाथा को नजदीक से देखा और जाना. उन्होंने ताज के असली मकबरे की स्थिति, रखरखाव की प्रक्रिया और यमुना पार से दिखने वाले विहंगम दृश्य का आनंद लिया.

Miss Teen Earth 2025 Finalists

भारतीय परिधान में थीं सुंदरियां-
इस खास मौके पर सभी ने भारतीय पारंपरिक परिधान और आभूषण पहनकर ताजमहल के साथ तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए, जिनमें उनकी भाव-भंगिमा भारतीय संस्कृति में रची-बसी नज़र आई.

मिस टीन अर्थ 2025 की 11 फाइनलिस्ट में कंबोडिया की लखीना, क्यूबा की लिया रेयेस, भारत की खुशी यादव, नेपाल की प्रिंसेस मल्ला, स्पेन की सोफिया लोरेंटे, नीदरलैंड की ज़ांथे विट, वियतनाम की लिन्ह, कनाडा की मिशा, मेक्सिको की जोहाना गोंजालेज़, फिलीपींस की मेरिडिथ बोबाडीला और श्रीलंका की माविथी पुनसरानी शामिल रहीं.

ताजमहल की भव्यता और सौंदर्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. विदेशी मेहमानों की यह मौजूदगी ताज परिसर के लिए एक यादगार पल बन गई.

हरियाणा की हैं खुशी यादव-
मिस टीन अर्थ 2025 की फाइनलिस्ट खुशी यादव हरियाणा की रहने वाली हैं. लेकिन उनकी फैमिली बेंगलुरु में रहती है. खुशी यादव 10वीं में पढ़ाई कर रही हैं. खुशी मिस टीन अर्थ 2025 में इंडिया को रिप्रजेंट कर रही हैं.

(अरविंद शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: